Latest Update

6/recent/ticker-posts

Advertisement

मूलांक 2 का जीवन,भविष्य, कर्म, जिम्मेदारी,के बारे में


मूलांक 2
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 2 तारीख 11 तारीख 20 तारीख और 29 तारीख को हुआ है उनका मूलांक दो होता है सूर्य और चंद्रमा दोनों के गुण परस्पर विरोधी हैं परंतु सूर्य और चंद्र के मूलांक 1 और 2 वाले व्यक्तियों में अच्छा संबंध रहता है ऐसा इसलिए होता है की सूर्य और चंद्रमा की तरंगों में एक प्रकार की पारस्परिकता  होता है 2 मूलांक वाले और  मूल अंक 7 वाले व्यक्तियों में भी घनिष्ठ संबंध स्थापित होता है 7, 16, अथवा 25, तारीख में जिनका जन्म हुआ हो उनका मूलांक 7 होता है
विशिष्टताए
यदि आपका मूलांक  दो है तो आप अत्यंत सहदय और मृदुभाषी है आप कल्पना सील कला प्रेमी और स्वभाव से रोमांटिक प्रवृत्ति के हैं आप नई बातों की खोज तो करते ही हैं परंतु उन पर स्थिर नहीं रह पाते चंद्रमा के स्वभाव के अनुरूप आप भी चंचल मन वाले हैं किसी एक कार्य को अधिक समय तक करना आपके स्वभाव के अनुकूल नहीं आपके मन में नित्य नहीं कल्पनाएं उठती हैं नई विचार आते हैं पर आप अपने उन विचारों और कल्पना ऊपर स्थिर नहीं रह पाते आप मौलिक रूप से कल्पना सील होने के कारण शारीरिक शर्म की अपेक्षा दिमाग की कार्य में अधिक सफल होते हैं स्वभाव से सहृदय होने के कारण आप दयालु प्रवृत्ति के हैं आप में ना करने की शक्ति नहीं है इसलिए आपको कई बार हानी भी उठानी पड़ती है आपकी रुचि  सबसे अलग है और आप सौंदर्य प्रेमी है मित्र बनाने में भी आप सक्षम हैं परंतु एफबी अच्छे और सच्चे मित्रों का अभाव आपको सदा खटकता रहता है आप में आत्मविश्वास की कुछ कमी देखी गई है इसलिए थोड़ी थोड़ी देर में आपके विचारों में परिवर्तन आ ही जाता है पत्नी अथवा पति तो आप को  पढ़े लिखे ही मिलते हैं परंतु अत्यधिक कल्पना सीन होने के कारण कई बार पति पत्नी में मनमुटाव हो ही जाता है ऐसी स्थिति में आप कुछ भी कर गुजरते हैं आपको हर समय कोई ना कोई साथ ही आवश्यक चाहिए जिसके अभाव में आपके बहुत से काम रुक जाते हैं चंद्र तत्व की प्रधानता के कारण आपका स्वभाव कुछ स्त्रेण है  इसलिए आप स्त्रियों में अधिक घुल मिल जाते हैं दूसरों के मन का भेद भी आप शीघ्र ही जान लेते हैं यदि आप किसी नदी या समुद्र के किनारे वाले नगर में रहे तो आपका भाग्य और अधिक चमक उठेगा
सावधानियां
मूलांक  2 वाले व्यक्ति सहदय और सुशील होते हैं परंतु कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनके परिती उन्हें सतर्क रहना चाहिए यदि ऐसे व्यक्ति इन बातों से बचेंगे तो अधिक सफल होंगे  मूलांक जान लेने पर व्यक्ति अपने गुणों को अधिक पर बना सकता है तथा दोष से - जो विशेष रूप से हानि पहुंचाते हैं बचा रह सकता है आप जो भी सोचते विचार ते हैं एक बार उसके गुणवत्ता का परीक्षण करके उस पर स्थिर रहे तथा मन को एक कार्य में टिका कर श्रम करें तो आपको सफलता आवश्यक मिलेगी आरंभ में किए हुए कार्य को आवश्यक पूर्ण करें काम को अधूरा छोड़ना आपको शोभा नहीं देता अपने आत्मविश्वास को जगाए तथा हीन भावना से बचें आत्मविश्वास दर्द होने पर आप कुछ भी करने में समर्थ होंगे हीन भावना आत्मविश्वास की शत्रु है उसे नष्ट कर देती है आप उतावलापन को छोड़ दें संकट आने पर घबराए नहीं और बुद्धि को स्थिर रखें अच्छा वातावरण मैं मिलने पर भी आप कभी घबराए नहीं अधिक भावुक होने से आप नुकसान उठा सकते हैं भावुकता में पागलपन अथवा उन्माद की सीमा तक भी पहुंच सकते हैं स्वभाव और शरीर की बनावट के कारण प्रत्येक व्यक्ति को कुछ ना कुछ रोक कब है बना रहता है आप भी इस बात के अपवाद नहीं भावुक होने के कारण आप हृदय रोग से भी पीड़ित हो सकते हैं अतः भावुकता से बचने का यंत्र करें आप जैसे व्यक्तियों को पेट की बीमारी भी प्राय रहती ही है पेट में गैस की शिकायत भी कभी कभी बन जाती है मूलांक 2 अंक व्यक्तियों की मृत्यु उदय रोग से हो इसलिए अपने पेट के प्रति आप सदा सचेत रहें और पूरी सावधानी बरतें आपका पेट का सिस्टम या स्नायु , संस्थान बहुत शीघ्र प्रभावित होता है अतः ऐसे कामों से बचें जो स्नायु संस्थान को हानि पहुंचाते हो आप छूत के रोगों से बचें और अधिक लोगों के संपर्क में कभी कम से कम ही आए इसमें आप मूर्छित भी हो सकते हैं आकाश में चंद्रमा के चीन होने पर आपको गले व छाती के रोग हो सकते हैं अतः सावधानी बरतें आपके लिए प्रतिदिन टहलना बहुत उपयोगी है आप हर किसी स्त्री से प्रेम ना जाता है उनके पास अधिक ना बैठे इससे आपके व्यक्तित्व को हानी पहुंच सकती है सभी लोगों को मित्र बनाने का प्रयत्न मत कीजिए सोच समझ कर ही मित्र बनाएं तथा चापलूस और से सदा दूर ही रहिए
अनुकूल एवं प्रतिकूल समय
मूलांक 2 व्यक्तियों के लिए सोमवार का दिन बहुत अच्छा होता है और जिन तारीखों के योग में मूलांक 2 आता है वह दिन भी आपके लिए श्रेष्ठ रहेंगे परंतु इसके साथ ही एक 4, 7, 10, 13, 16, 19, 22 तथा 25 तारीख वाले दिन भी मध्य रूप से आपके लिए अच्छे ही सिद्ध होंगे तारीखों में  किया गया कार्य अवश्य की सफल होगा जब सूर्य प्रबल होगा तो उन दिनों आप स्वस्थ रहेंगे तथा आपकी मानसिक चिंताएं भी बढ़ेगी दिसंबर जनवरी और फरवरी मार्च आपके लिए अधिक उपयुक्त नहीं रहेगा
शुभ अशुभ वर्ष तारीख और वार
आपके लिए 2, 11,  20,  29,  38,  47,  56 तथा 65 वर्ष बड़ा भाग्यशाली सिद्ध होगा वैसे पहला 10 वा 19 वा 28 वा 37वा 40 वा 55 वा 64 वां वर्ष और एक 11,  22, 31, 40, 49, 58, 67, तथा 7, 16, 25, 34, 43,52 और 61 वा वर्ष भी आपके लिए महत्वपूर्ण होगा मूलांक 1, 4 और 7 मूलांक 2 से मैत्री संबंध होता है परंतु देख लेना चाहिए कि इन मूलांक वाले वर्षों में कोई ऐसी घटनाएं तो नहीं घटी आपको कोई भी शुभ कार्य 2 तारीख 11 तारीख 20 तारीख और 29 तारीख में ही आरंभ करना चाहिए यदि इन तारीखों में पढ़ने वाले सोमवार को आप कोई कार्य आरंभ करेंगे या नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएंगे तो आवश्यक ही सफलता प्राप्त करेंगे
अनुकूल एवं प्रतिकूल रंग
आपके लिए हरा रंग बहुत उपयोगी है पर वह हल्का हरा हो वैसे सफेद और क्रीम रंग भी आपके लिए उपयुक्त है सफेद वस्त्र पहनने और अपने घर के करीम रंग से दीवारें पतवा ना तो आपके लिए अच्छा रहेगा काले बैंगनी और गहरे काले रंग आपके लिए हानिकारक हो सकता है आपके खाने में भी आपको सुबह सफेद पदार्थ जैसे दूध दही आदि का सेवन करना चाहिए
भाग्यशाली रतन
आपके लिए मोती सबसे अधिक लाभदायक होता है पर नकली मोती पहनना लाभदायक नहीं होगा मोती सीखना सुडौल और चमकदार होना चाहिए उसे चांदी की अंगूठी में जड़वा कर सोमवार के दिन पहने तो अधिक लाभदायक सिद्ध होगा
देवता ध्यान मंत्र एवं व्रत उपवास
मूलांक 2 वाले व्यक्तियों के लिए प्रधान देवता भगवान शिव हैं आपके घर में शंकर की मूर्ति या चित्र अवश्य रखें तथा प्रात काल उठ कर उनके दर्शन करें और संभव हो तो भगवान शिव के मंदिर में जरूर जाएं और व्रत और उपवास भी सोमवार के दिन कर सकते हैं और महामृत्युंजय मंत्र का भी जाप कर सकते हैं
अतः अधिक जानकारी के लिए महाराज जी से संपर्क कर सकते हैं