Latest Update

6/recent/ticker-posts

Advertisement

जन्मकुंडली में आठवें ( 08 ) घर की जानकारी


जन्म कुंडली में आठवां घर
हमारी मृत्यु किस प्रकार होगी इस बात की जानकारी हमें आठवें घर से मिलती है बहुत सारे ज्योतिषी इसे मुसीबतों का घर तथा वैदिक ज्योतिष में इस घर को मौत का घर भी कहा गया है
दूसरों के साथ दुश्मनी और बीमारी पर भी यह घर रोशनी डालता है जहर वाले जीव जंतु के जहर एवं काटने का कारक भी यह आठवां घर ही होता है ऊंट आदि का संबंध भी इसी घर से है
शरीर के अंगों में यह पीठ का भाग का कारक है पीठ की पीड़ा एवं दर्द तथा पीठ की अन्य बीमारियों के बारे में भी यह घर की हालत से अंदाजा लगाया जा सकता है हमारे शरीर की त्वचा का एवं चर्बी का भी यही घर है बीमारियों का आरंभ रोग का कारण भी यह घर है पूर्व जन्म के रोग एवं अच्छे बुरे संबंधों के शुभ अशुभ फल देशों का ज्ञान भी इसी घर से चलता है
हमारे मकान में यह घर आग और छत का है शरीर के अंगों में यह घर मध्य में पेट एवं पाचन किया का है जीवन में किसी दूसरी औरत या पत्नी के संबंधों में से यह घर जुड़ा हुआ है दूसरी औरतों के साथ क्या और कैसे संबंध रहेंगे इसके बारे में प्रतिबिंब दिखाने वाला यह दर्पण है
यह घर आयु से संबंध रखता है स्वाद ओपन की संभावना यही घर पैदा करता है उपदेश या संचरण अवस्था का भी यही घर है
हमारे भाग्य के हिसाब से यह घर किस्मत के धोखे गड्ढे और धक्के दिखाता है हम अपने जीवन में किस हद तक प्रगतिशील रहेंगे इसका ज्ञान भी इसी घर से चलता है
दिशाओं की दृष्टि से यह घर हमारे घर की दक्षिण दीवार का कारक है हमारे घर के उस हिस्से से भी यह संबंधित है जहां दवाई आदि रखी जाती है
आर्थिक विषय में इनकी स्थिति का परिचायक भी यही घर है हमारी आर्थिक हानि कितनी होगी या हमारे धन का उपयोग दूसरों के द्वारा कितना होगा इससे भी यह घर संबंध रखता है
हमारा कार्य क्षेत्र या हमारा मकान कैसा होगा यह बात भी इसी घर से मालूम होती है हमारा मकान और कार्यक्षेत्र दुख भरा होगा या बूचड़खाना जैसा शमशान जैसा विराना होगा या किसी अच्छी जगह पर रोना हकदार होगा इसकी जानकारी हमें इसी घर से प्राप्त होती हैं हमारी आयु कितनी होगी इस प्रश्न का उत्तर भी इसी घर से पता चलता है फल फूल वाले वृक्षों का इस घर से विशेष संबंध रहता है
अतः अधिक जानकारी के लिए या महाराज जी के द्वारा ज्योतिष सीखने के लिए आप संपर्क कर सकते हैं