Latest Update

6/recent/ticker-posts

Advertisement

जन्म कुंडली में सातवें ( 07 ) घर की जानकारी


जन्म कुंडली में सातवां घर
इस घर का संबंध हमारे संसार एक मान-सम्मान हमारी बुद्धि एवं आयु से है इस घर का व्यवसाय आदि से भी गहरा संबंध है वस्तुतः किसी कार्य भूमि से उत्पन्न होने वाली चीजें जैसे अनाज फल सब्जी आदि के व्यापार का भी यह विशेष घर है अपनी या पराई संपत्ति का ज्ञान भी इसी घर के द्वारा होता है बुध शुक्र यह दोनों ग्रह किस घर के कारक है
दुनिया में अपने काम अपनी जायदाद के लिए हम कितनी जद्दोजहद करेंगे इसका पता किसी घर से होता है हमारी अपनी मेहनत एवं कोशिश से प्राप्त जायदाद का संबंध भी इसी घर से हैं सातवा घर विशेष रूप से पत्नी का भी कारक है
काल पुरुष की जन्म कुंडली के अनुसार यहां शुक्र की राशि तुला निवास करती है बुध भी इस घर का कारक होने के कारण से लड़की पोती और बहन का संबंध भी इसी घर से है फलादेश के समय दूध यदि सातवें घर में हो तो बहन और बुआ के विषय में अधिक जानकारी मिलेगी ऊपर की तरफ जिनके सिंह उठे हुए नहीं होते ऐसे सभी पशुओं से इस घर का संबंध रहता है
हमारे घर का अता पता भी इस घर से मालूम होता है इस घर का संबंध हमारी जेब के पैसों से भी है बिना कमाए बुजुर्गों से मिला धन बचत करके जमा किए गए धन का घोतक भी यह घर है
गुदे वाले फल के वृक्ष इसी घर से संबंध रखते हैं मकान के हिसाब से यह घर हमारी लड़कियों के रिश्तेदारों के मकान की हालत बयान करता है स्त्री के मायके के मकान की हालत भी यह घर बतलाता है
हमारे शरीर के अंगों में शरीर की त्वचा का इसी घर से विशेष संबंध है शुक्र की त्वचा का कारक होने से किसी ना किसी तरह की त्वचा रोग होने की संभावना बहती है कुछ सीमा तक पैरों का संबंध भी इसी घर से रहता है स्त्री से भी इस घर का विशेष संबंध है विवाह कितने होंगे इस बात की जानकारी इसी घर से प्राप्त चलती है
इस घर में बैठे ग्रह उनकी शुभ अशुभ स्थिति से पिछले जन्मों से अपने साथ लाए भाग्य का स्वरूप जाना जा सकता है आपकी किस्मत की जानकारी भी इसी घर से पता चलती है हम कौन कौन से क्षेत्रों में अपने पैर मजबूती के साथ जमा सकते हैं इसकी जानकारी भी इसी घर से पता चलती है
दिशाओं की दृष्टि में यह घर दक्षिण पश्चिम दिशा ओं का घोतक है सातवें घर में कोई शुभ ग्रह हो तो दक्षिण-पश्चिम की दिशा का मकान सुख दे सकता है अपने घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में उस ग्रह की चीजें दबाने से विशेष लाभ मिलता है