Latest Update

6/recent/ticker-posts

Advertisement

जन्मकुंडली में छठे ( 06 ) घर की जानकारी.


जन्म कुंडली में छठा घर
इस घर को  गृहस्ती का शिवाला कहा गया है अपना ग्रस्त जीवन चलाते हुए अपने जीवन में साधु पन निभा सकते हैं दूसरों के साथ धर्मात्मा जैसा व्यवहार जो हम करते हैं उसका संकेत भी इसी घर से होता है
हमारे शरीर के अंगों में से खाने की चीजों को पचाने की शक्ति का संबंध भी इसी घर से है हमारे शरीर में स्थित खुश्की या गर्मी सर्दी की मात्रा का संबंध भी इसी घर से है यह घर हमारी बुद्धि का भी है इसी कारण कुछ चीजों को बिना तरक्की जान लेना फायदेमंद रहता है इस घर का संबंध हमारी दूरदृष्टि से भी है
भाग्य के संबंध में यह घर हमारे भाग्य के उतार दिखाने वाला है यहां बैठे गुरु का संबंध भाग्य की चमक दमक या किस्मत की ऊंचाई से नहीं रहता हमारे भाग्य से जन्म स्थिति के अनुसार हमारे जीवन में आने वाली गिरावट का माप दंड यही घर है
दिशाओं की दृष्टि से यह घर उत्तर दिशा का कारक है हमारे व्यापार व्यवसाय से भी यह घर संबंध रखता है बुध का पक्का घर होने से इस घर को व्यापार से संबंधित माना जाता है
छठे घर में हमारे संबंधियों की आर्थिक स्थिति का पता चलता है हमारे संबंधी हमारे जीवन में कितना सहयोग देंगे हमारे साथ उनका बर्ताव कैसा रहेगा वह हमारे काम आएंगे या हमारी हानि करेंगे इन बातों की जानकारी हमें इसी घर से प्राप्त होती है
जानवरों के संबंध में कुत्ता और बकरी का संबंध किसी घर से है इस घर में बुध हो तो बकरी तोता मैना पालना शुभ रहेगा
हमारे परिवार में परिवारजनों के बारे में भी विशेष संकेत यह घर देता है यह घर हमारे पुत्र पुत्रियों से संबंधियों से भी संबंधित है इस घर में शुभ ग्रह होने पर लड़के या लड़की के ससुराल वालों से मधुर संबंध रहेंगे
यह घर साग सब्जी और फलों का कारक भी है मकान के संदर्भ में यह घर हमारे नाना के घर से या भांजे के मकान से संबंध रखता है इस घर में शुभ ग्रह होने पर निसंदेह हमारे नाना और भांजे का घर बहुत अच्छा और सुंदर होगा
शराबी के अंगों में कमर से इस घर का गहरा संबंध है हमारे शरीर की नाड़ी से भी यह घर जुड़ा हुआ है हमारे मरने के बाद हमारे पीछे संबंधियों या परिवार की हालत क्या होगी इसका संकेत भी इस घर से मिलता है घर के सदस्यों की संख्या का फैसला भी यही घर करता है रोगों का संबंध भी इसी घर से है
इस घर का कारक बुध ग्रह है और मालिक भी पूरी ही है ढलती हुई उम्र का कारक भी यही घर है जीवन में देविक सहायता किस हद तक हमें प्राप्त होगी इसका संकेत भी यही घर देता है