Latest Update

6/recent/ticker-posts

Advertisement

कंकण सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर 2019 गुरुवार साल का आखिरी, Surya Graham 2019 solar eclipse on December


सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर 2019 साल का आखिरी सूर्य ग्रहण Surya Graham 2019
 26 दिसंबर 2019 गुरुवार को होने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का आखिरी वह सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण होगा जो कि 144 साल बाद पड़ रहा है | 26 दिसंबर को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण पूरे भारतवर्ष में देखा जाएगा हिंदू पंचांग के अनुसार यह सूर्य ग्रहण पौष मास की अमावस्या, गुरुवार के दिन पढ़ रहा है | दिल्ली के समय अनुसार यह सूर्य ग्रहण सुबह 8:17 से 10:57 तक घटित होगा |
सूर्य ग्रहण का जन्म कुंडली में महत्व solar eclipse on December
 सनातन धर्म सूर्य ग्रह को अग्नि देवता भी कहा जाता है यदि जातक की जन्मकुंडली में सूर्य तीसरे, पंचम, दशम और एकादश भाव में सूर्य होता है तो अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं ऐसे व्यक्तियों को देश व विदेश में व्याख्याती मिलती है और वह प्रसिद्ध हो जाता है
यदि किसी की जन्म कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में होता है | तो जातक को अभिमानी और अहंकारी भी बना सकता है | जिन जातकों की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है | उन्हें कार्यों में परेशानी व्यापार में हानि और पिता का स्वास्थ्य अच्छा ना होना, और पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं होना
 गर्भवती महिला विशेष ध्यान solar eclipse on December
हर  गर्भवती महिला को ध्यान में रखना चाहिए कि सूर्य ग्रहण के समय किसी भी गर्भवती महिला को सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए सूर्य ग्रहण के समय ईश्वर का ध्यान जाप और पूजा करनी चाहिए सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करना दूषित होता है इसलिए सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए भोजन को दूषित होने से बचाने के लिए  ग्रहण आरंभ होने से पूर्व भोजन और पीने के पानी में तुलसी का पत्ता डाल देना चाहिए ऐसा करने से भोजन दूषित नहीं होता |  ग्रहण समाप्त होने के बाद तुलसी के पत्ते को बाहर निकाल दें | सूर्य ग्रहण आरंभ होने के बाद गर्भवती महिला घर से बाहर आने के लिए यदि बाहर निकलना आवश्यक है, तो गर्भ पर तुलसी वह चंदन पीसकर लेप कर ले ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं ब्लेड और कैंची किसी भी काटने वाली वस्तुओं को न छूए और न हीं इनका प्रयोग करें ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को भगवान श्री कृष्ण के मंत्र जाप करना चाहिए ऐसा करना उनके लिए काफी शुभ साबित होगा
 कंकण सूर्य ग्रहण समय Surya Graham Time  2019
25 दिसंबर 2019 बुधवार
सूतक आरंभ 19:43:22
 26 दिसंबर 2019 गुरुवार 
सूर्य ग्रहण स्पर्श 08:00:00
सूर्य ग्रहण मध्य 10:35:04
सूर्य ग्रहण पर्व 04:35:34
सूर्य ग्रहण मोक्ष 12:35:34
सूर्य ग्रहण शुद्ध 13:40:34
ग्रहण सूतक में क्या ना करें Surya Graham 2019
किसी भी नए काम करने से बचें, सूतक के समय भोजन बनाना व खाना वर्जित होता है, यह बीमार आदमियों पर लागू नहीं होता है, मल मूत्र व शौचालय का प्रयोग ना करें, देवी देवताओं की मूर्तियो और तुलसी पौधे को स्पर्श नहीं करना चाहिए | दातों की सफाई बालों में कंघी आदि नहीं करना चाहिए |
ग्रहण में क्या करें
ग्रहण के समय ईश्वर की पूजा ध्यान जप, तप, दान, ध्यान, योग, आदि  भी करें, सूर्य मंत्र का जाप करें , ग्रहण समाप्ति के बाद घर मैं शुद्धिकरण के लिए गंगाजल या मानसरोवर जल का छिड़काव करें,  ग्रहण समाप्त होने के बाद भगवान की मूर्तियों के वस्त्र बदले व स्नान कराएं और पूजा भी करें ग्रहण समाप्त होने के बाद भोजन को ताजा ही बनाएं, ग्रहण काल में रखे हुए भोजन पर तुलसी जी के पत्ते डालकर शुद्ध करने चाहिए |
 26 दिसंबर 2019 को घटित होने वाला सूर्य ग्रहण कहां कहां दिखाई देगा solar eclipse on December
यह सूर्य ग्रहण संपूर्ण भारतवर्ष के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश,  इंडोनेशिया, जापान, उत्तर तथा दक्षिण कोरिया, फिलीपीन, सऊदी, अरब, सिंगापुर, पाकिस्तान, संयुक्त अरब, चीन, भूटान, रूस, थाईलैंड, श्रीलंका, आदि देशों में दिखाई देगा |